Instruction
महत्वपूर्ण निर्देश:-
- कृपया प्रारपेक्टस को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- निर्धारित समयावधि के अन्दर फार्म भरकर जमा करें।
- मात्र फार्म/प्रास्पेक्टस खरीद लेने से ही महाविद्यालय में प्रवेश की सुनिश्चितता नहीं है।
प्रवेश के लिए, निर्धारित अवधि के अन्दर शुल्क और फार्म जमा करना आवश्यक होगा।
किसी भी प्रवेशित छात्र/छात्रा को प्रवेश अनुशासनहीनता के सन्दर्भ में किसी भी समय निरस्त किया जा सकता है, यह महाविद्यालय का अधिकार है।
- किसी भी विद्यार्थी को किसी प्रकार का प्रमाण पत्र/अंक पत्र तब तक जारी नहीं किया जायेगा जब तक कि उसने अपना पूरा शुल्क जमा न कर लिया हो।
- प्रत्येक नव प्रवेशी को विश्वविद्यालय में नामांकन कराना अनिवार्य है।
- प्रत्येक विद्यार्थी को प्राचार्य/अनुशासनाधिकारी के प्रत्येक आदेश का पालन करना होगा। ऐसा विद्यार्थी जिसे महाविद्यालय प्रांगण या परिवेश में उपद्रव / अव्यवस्था करते पाया जायेगा, उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
महाविद्यालय आपका है, अतः आप इसके प्रमुख अनुशासन निर्माता है। ऐसी दशा में महाविद्यालय में आदर्श प्रभावी अनुशासन की स्थापना का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका है।
गुरू सर्वश्रेष्ठ जीव होता है, विद्यार्थी को उसका आदर करना ही होता है, अतः गुरूजनों का आदर आपका प्रथम कर्तव्य बनता है।
- यद्यपि की अत्यावश्यक सूचनाएँ कक्षाओं में प्रसारित की जायेंगी, तदपि विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे नियमित रूप से (नोटिस बोर्ड) सूचनापट्ट का अवलोकन करते रहे।
- कोई मी विद्यार्थी सक्षम अधिकारी/ प्राचार्य की अनुमति के बिना महाविद्यालय सम्बन्धी किसी भी प्रकार की सूचना प्रेरा/समाचार पत्रों में नहीं देंगे।
महाविद्यालय परिसर में पान, गुटखा, सिगरेट, अन्य प्रकार का नशा करना सर्वथा प्रतिबन्धित है, पकड़े जाने पर अर्थदण्ड/अनुशासनात्मक दण्ड दिया जायेगा।
विद्यार्थी किसी भी प्रकार का संघ/संगठन बिना प्राचार्य के अनुमति के नहीं बनाएंगे। विद्यार्थियों को सख्त निर्देश है कि वे महाविद्यालय परिसर से बाहर किसी भी प्रकार का विदाई समारोह स्वागत समारोह नहीं आयोजित करेंगे।
- समस्त प्रकार के मामलों में प्राचार्य अन्तिम निर्णयकर्ता होगा /होगी।